Author Details

book

Books of Ravinder Sahu

रविंदर साहू वर्तमान में भारत सरकार में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। इसके साथ ही वो राही फाउंडेशन ट्रस्ट, नई दिल्ली के संस्थापक भी है जो गंदी बस्ती, झुग्गी झोपड़ी, सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के उत्थान के लिए कार्य करती है। 

राही फाउंडेशन ट्रस्ट युवाओं की करियर काउंसलिंग भी करता है, उन्हें नए स्किल्स भी सिखाता है और रोजगार प्रबंधन में भी मदद करता है। इसके साथ ही वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग माता पिताओं को तीर्थ यात्रा करवाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करता है।इसके अतिरिक्त, सभी वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाता है। 

रविंद्र साहू बहुत ही दयालु और जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। वो हमेशा लोगों की भलाई के कार्य में लगे रहते है। वह बहुत आध्यात्मिक और प्रेरक वक्ता भी हैं जो दृष्टि के माध्यम से नहीं बल्कि भगवान के आशीर्वाद के विश्वास के माध्यम से बोलते हैं। वह एक यूट्यूब चैनल भी चला रहे हैं। www.youtube.com/faithforhope जो प्रत्येक व्यक्ति को ईश्वर से जुड़ने और जीवन के हर क्षेत्र में तेजी लाने में मदद करेगा।

उनका मानना था कि इस माध्यम से सभी को ईश्वर का आशीर्वाद मिलेगा। वह दुनिया भर के लोगों से जुड़ने और उनसे सीखने में विश्वास करते हैं। वह उस ज्ञान को साझा करने का भी इच्छुक है जो वह जानता है ताकि भगवान का आशीर्वाद सभी को अमीर और सफल बना सके।


Books of Ravinder Sahu

 Chat with Us