
Mentality In Corona Era By Youth (कोरोना काल में मानसिकता By यूथ)
कोरोना के चलते काफी युवाओ के सपने अधूरे ही रह गये हैं | हमारे देश में अभी बहुत तेज़ी से टीकाकरण चल रहा हैं, जो बहुत जरुरी भी हैं..
चीन में जब यह कोरोना के शुरुवाती केस आन लगे थे और बाद में W.H.O ने भी इसे वैश्विक महामारी मान लिया था और पूरी दुनिया भर में अब तक कितने परिवार बिछड़ चुके हैं|
सरकार भी अपना कार्य कर ही रही हैं पर हमे भी देश के युवा वर्ग को भी इसमें सहयोग देना चाहिए ताकि जल्द से जल्द हम सब इस मुसीबत से बाहर निकल सके|
में देश के सभी लोगो से यह आग्रह करना चाहता हूँ खास तौर पर देश के युवा वर्ग से की इस संकट की इस घडी में अपने और अपने परिवार का ध्यान रखे और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाए आपका अपना|
-चंद्रेश व्यास
16 COMMENTS
soWJrEbvfURuax